Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 8, 2025

उत्तराखंड को केंद्र से मिले 453 करोड़ रुपये, बनेंगे 12 नए रास्ते और 3 पुल; आपके जिले को क्या मिला?

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने उत्तराखंड को सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआइएफ) के अंतर्गत 12 कार्यों के लिए 453.96 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के तहत प्रदेश में 332.90 किमी सड़क और तीन पुल बनाए जाएंगे। केंद्र ने स्पष्ट किया है कि यह राशि प्राप्त प्रस्तावों के क्रम में जारी की गई है। इन योजनाओं के किसी रिवाइज एस्टीमेट पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से अक्टूबर 2024 में 12 परियोजनाओं के लिए सीआरआइएफ के तहत बजट आवंटन का अनुरोध किया था। इसे अब केंद्र ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। केंद्र में उपसचिव शशि भूषण कुमार द्वारा इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित किया गया है।
इसके अलावा पौड़ी में मरचूला-सराईखेत-सतपुली-पौड़ी मार्ग में 67 किमी लंबे मार्ग के सुधारीकरण को 57.74 करोड़, अल्मोड़ा में थल से सातसिलिंग तक 70 किमी लंबे मोटर मार्ग को 59.51 करोड़, ऊधम सिंह नगर में गदरपुर-हल्द्वानी और मानूनगर-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर 19.90 किमी लंबे मार्ग के सुधारीकरण के लिए 55 करोड़, अल्मोड़ा में मरचूला से सराईंखेत तक 42 किमी लंबे मोटर मार्ग के लिए 32.24 करोड़ और पौड़ी गढ़वाल में घट्टूघाट से बीरोंखाल तक 30 किमी लंबे मोटर मार्ग के लिए 29 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसके साथ ही केंद्र ने हरिद्वार में मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में हेतमपुर में पथरी नदी पर 314 स्पान के पुल को 39.93 करोड़, मंगलौर से कोर कालेज मार्ग पर सोलानी नदी पर 268 स्पान के पुल निर्माण को 38.13 करोड़ और पौड़ी के यमकेश्वर में मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में गंगा-भोगपुर के पास बीन नदी में 150 स्पान के पुल को 23.09 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।