केदारनाथ धाम के लिए फिर शुरू होंगी हेलिकॉप्टर सेवाएं, सामने आ गई तारीख

केदारनाथ धाम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हालही में हुए हेलिकॉप्टर हादसे के बाद इन सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब हेलिकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू होंगी।
15 जून को हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी 7 लोगों की मौत
बीती 15 जून को केदारनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर वापस गुप्तकाशी लौट रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया था। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में महाराष्ट्र के एक दंपति और उनका 23 महीने का बच्चा भी शामिल था। ये घटना सुबह 5 बजे के करीब हुई। हेलिकॉप्टर आर्यन हेली एविशन का था। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया था। इस हादसे का कारण तकनीकी समस्या और मौसम बताया गया।
हेलिकॉप्टर सेवाएं थी निलंबित
घटना के सामने आने का बद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हेलिकॉप्टर शटल सेवा का संचालन करने वाली कंपनी आर्यन एविएशन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया और सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए 15 और 16 जून 2025 को क्षेत्र में सभी चार्टर और शटल हेलिकॉप्टर संचालन को निलंबित कर दिया था।
इसके अलावा आर्यन एविएशन के अकाउंटेबल मैनेजर कौशिक पाठक और मैनेजर विकास तोमर के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और एयरक्राफ्ट एक्ट की धारा 10 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि आर्यन एविएशन के हेलीकॉप्टर के आज एक दुखद दुर्घटना में शामिल होने के बाद चार धाम यात्रा के लिए इसके संचालन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।